Here are the modified lyrics of song
दवा है दुआ है
वो क्या जाने क्या है
मुझसे जो पूछो तो वो
ख़ुदा की अता है !
आँखें कोई समुन्दर
जिस्म लहर हो जैसे
काली सी रातों की वो
उजली सहर हो जैसे।
यहाँ है ,वहाँ है ,
जाने कहाँ है ??
जस्बा ऐ इश्क़ में वो
हसीं सी ख़ता है
चलना जहाँ मैं चाहूँ
कोई डगर हो जैसे
रहना जहाँ पे चाहूँ
कोई शहर हो जैसे
चला है रुका है
इक कारवाँ है
इश्क़ की राहों में वो
दिलो का पता है
No comments:
Post a Comment