हमें तो लूट लिया फोन बनाने वालों ने
टेली कॉल वालों के जी के जंजालों ने
अजब मोबाइल है
गजब सी उस की उल्फ़त है
नजदीकिया है दूरी
दूरियां में क़ुर्बत है
कोई दुखड़ा सुना रहा
अपना व्हाट्सएप पे
कोई लफड़ा चला रहा अपना
स्नैपचैट पे
कोई उलझा हुआ है फ़िल्टर के जमालो में
कोई फंस रहा है fraudster के जालों में
हमें तो लूट लिया मिल के ऐड वालों ने,
ओटीटी वालो वेब सीरीज वालो ने
(ईकॉमर्स ऑनलाइन shopping)
फ्लिपकार्ट से कई ऑफर मिले
डिस्काउंट मिले
bad luck कि मेरे
ट्रांजैक्शन सभी बाउंस हुए
फ्लिप्कार्ट ने भी मस्त मस्त कुछ डील दिए
वॉलेट ने गरीबी वाले बड़े फील दिए
उस पे आलम है सभी साइट पे
सेल भारी है
खरीदने की हमें अजब सी ये बीमारी है
हमें तो लूट लिया ईकॉमर्स वालो ने
अडानी के सालों ने रिलायंस वालों ने
(Food delivery)
हम सुनाए उस रोज
का जो मसला था ...
हम थे डाइट पे
पिज्जा पे दिल ये फिसला था ...
फोन खोला तो Swiggy पे
cheesy वो बाइट दिखी ..
जोमैटो पे स्वादिष्ट
blackforest की डिलाइट दिखी ...
दिल को रोका बहुत
दिल को हमने समझाया
दिल न माना
खाया बर्गर हमें करार आया
हमें तो लूट लिया मिल के फूड वालों ने,
जोमैटो वालो ने Swiggy वालों ने
(सोशल मीडिया का जुनून)
घर में उस रोज बड़ा सा
फंक्शन था
सबका हमपे फुल्टू
तब अटेंशन था
बनाई रील और
इंस्टा पे जब डाली हमने
मिले खूब लाइक्स
लगे ढेर से फॉलोअर्स बनने
मिले डॉलर और
पैसों की भी बरसात हुई
मम्मी और डैडी से इस बात
पर खूब मुक्का लात हुई
हमें तो लूट लिया गूगल के उन लालों ने
ट्विटर वालो ने और youtube वालों ।
No comments:
Post a Comment