ओ ईश्वर की ताकतों
ओ स्वर्ग देवता
सुना है
Ashanti कबीले के
मुख्य पुजारी ओकाम्फो अनोयेचे ने
वहां के अन्य पुजारियों और
उपासकों और
धर्मावलंबीयों संग
अनगिनत मंत्र पढ़े थे
पूजा की थी तुम्हारी
मंत्रोच्चारण के साथ
तुम्हारी कृपा पाने के लिए
आत्ममंथन चिंतन
जप और तप किया था
तब तुमने
प्रसन्न होकर
उनके राजा ओसेई टुटू के दामन में
एक छोटी सी अनोखी
सोने की मेज़ दी थी
ये मेज़
प्रजा को
नेक और एक
अथाह और असीमित
शक्ति समृद्धि और शांति
देती थी
सुना है
छुपा दी थी
वो सोने की मेज़
कबीले के सुख
और समृद्धि के लिए...
कि कोई ढूंढ न पाए
आज जब कि
पूरे विश्व में
द्वेष है अशांति फैली है
लोगो के बीच कलह मचा है
देशों के बीच
गदर मचा है
युद्ध है
चीत्कार है
लाशों के
अंबार लगे है
सुनो ओ आसमानी देवता
ओ ओकाम्फो अनोयेचे
फिर ले आओ
वो सुनहरी मेज़
कहीं से ढूंढ कर लाओ
आओ
ओ ओकाम्फो अनोयेचे
अमन चैन का परचम
सारे जहां में दर दर फहराओ
आओ कि दुनिया में
अमन सुकून
कुछ सुख चैन
दरो दीवार में
रगो में सबके
भर जाओ
2 comments:
ओ ओकाम्फो अनोयेचेअमन चैन का परचम सारे जहां में दर दर फहराओआओ कि दुनिया में अमन सुकून कुछ सुख चैन दरो दीवार में रगो में सबके भर जाओ
ओ ओकाम्फो अनोयेचेअमन चैन का परचम सारे जहां में दर दर फहराओआओ कि दुनिया में अमन सुकून कुछ सुख चैन दरो दीवार में रगो में सबके भर जाओ
Post a Comment