30 April 2020

स्वांग


सब कुछ वही है
नया कुछ नहीं है
ये खबरें  ही है बस
वही आ जा रही है

घर आया पथिक इक
जीते योद्धा की भांति
कहीं ज़िन्दगी भी
 मगर मात खा  रही है 

ज्ञान की सब दिशाएं
बुलाती है उसको
माया की मोहिनी बाट
कोई, लिए जा रही है 

#सुबह_के_स्वांग

No comments: