8 July 2019

Save birds

ख़्वाहिशों के डैने
क़तर देती है
क्रूर पत्थरदिल ज़रूरतें
फिर
ये पंछी कभी
उड़ान नहीं भरते ..

रहने लगते है
एक पिंजरे में
जहाँ ये
चहचहाते है
बुलाते है हमें

मगर अक्सर
लव birds से
ख़्वाहिश के ये पंछी
परिस्थितियों के शोर औ
धमाके सुन
हार्टअटैक से मर जाते है

#savebirds !

No comments: