26 June 2019

बरमूडा त्रिकोण

कई विमान
ख़्वाबों के
कई जहाज़
ख़यालों के
मन की एक
परिधि में जाकर
गुम हो जाते है अक्सर

भेजे कई नाविक
गोताखोर!
मंथन किया
चिंतन किया
कि यकायक
कहाँ गुम हो जाते है
कुछ ख़्वाब
कुछ ख़याल
कुछ यादें कुछ वादे
कुछ लोग
जो लौट कर नहीं आते!

तो क्या
मुझमें भी
मौजूद है कोई
बरमूडा त्रिकोण !

No comments: