13 June 2019

ख़ामोश रहना सीख लिया है

सुनो...
ख़ामोश रहना
सीख लिया है मैंने,
यहाँ भी और
वहाँ भी!

मगर
तुम कभी मेरी
ख़ामोशियों को पढ़ने की
कोशिश न करना!

बेशुमार ख़ामियाँ है इनमे!
कैसे कहूँ ..
मेरी ख़ामोशियाँ को
न किसी भाषा की समझ है
और न किसी व्याकरण का ज्ञान!
.
.
.
तुम पढ़के भी
समझ नहीं पाओगे उन्हें !


#मैं_ज़िंदगी

No comments: