सिंह
यक़ीनन अल्पसंख्यक है !
उसके शिकार पे
प्रतिबंध है !
कई कमिटीयाँ गठित है,
जंगल में
उनके संरक्षण के लिए !
इनके लिए
अभयारण्य बनाए जाते है
जहाँ ये अल्पसंख्यक
बहुसंख्यकों का
शिकार करते है
और फिर भी मिलती है इन्हें
हर क़िस्म की सुरक्षा!
आप जानते है ?
एक सिंह
कई सिहंनियों से
सम्भोग कर सकता है ?
और तो और
इस विषय पे क्या?
इनके किसी भी विषय पे
किसी अत्याचार पे
जंगल में
किसी शिकार को बोलने का
हक़ नहीं है
क्यूँकि ....
सिंह अल्पसंख्यक है !
और शिकार बहुसंख्यक
सुनो ...
भारतवर्ष
मैं
इस प्रजातंत्र के जंगल में
बहुसंख्य हो
जीना नहीं चाहती !!
No comments:
Post a Comment