कितने दफे
कितने सफ़े
सजदे लिखें
सजदे पढ़े
कितनी दफे
चली उँगलियाँ ...
नम्बर लिखे
नम्बर मिटे
कितनी दफे
तस्वीर पे ...
नज़रें गड़ी
नज़रें हटीं
कितनी दफे
तेरे क़रीब ...
हम आ गए
आ के गए
अब के दफ़ा
ज़िंदा नहीं
तो अब नहीं
तुझसे जुदा
तुझसे ख़फ़ा
#मैं_ज़िंदगी
No comments:
Post a Comment