ये जिस्म क्या है किराए का घर
रूहें ये जिसमें करती है बसर
साँसो के ताने बानो ने
जीने के कुछ बहानों ने
इसे चुन लिया
और बुन लिया
सपनो का ये शहर
सपनो से कह दो वो जाए ठहर
कि ये जिस्म है तेरी रूहों का घर
इशक के दिवानो ने
शमा के परवानो ने
कुछ जी लिया
और पी लिया
प्यार का ये ज़हर
ज़हर को कहो कि करे न असर
कि ये जिस्म तो है रूहों का घर
रिश्तों की चिड़िया ने
चंदा पे बैठी बुढ़िया ने
इसे घर किया
रहबर किया
यादों का ये शज़र
शज़र से कहो न जाय वो झर
कि ये जिस्म तो है रूहों का घर
No comments:
Post a Comment