10 July 2018

मौन

ये पाया  है मैंने अक्सर 
कि तुम्हारे मौन का आयाम (Amplitude )
और आवृत्ति (frequency )
मेरे उदास और टूटे मन की 
प्राकृतिक आवृत्ति (Natural frequency )के 
बराबर हो जाती है |

उस क्षण ,उस पल 
होता है  अनुकंपन( resonance )
मेरे मस्तिष्क में 
और मच जाता है 
एक तबाही का मंज़र 
और मेरा वजूद 
तहस नहस  हो जाता है |

ये बताओ 
अपने मौन की तरंगो की 
 आवृत्ति ( Frequency )कैसे 
Set करते हो तुम ??


बताओ ... बताओ !!

No comments: