28 June 2018

वट वृक्ष


हर बरस 
जाने कितनी सुहागिनें
सदा सुहागन होने की मन्नतों के 
धागों से बाँध देती 
कितने ही वट वृक्षों को !!
....
मगर क्या कभी किसी ने 
वट के तने की ..
घुटी हुई साँसे
रूँधी हुई आवाज़ें सुनी है ?? 

नहीं ???

No comments: