28 June 2018

आँसू !

पचास माइक्रो लीटर खारा पानी 
आँखो के पोरों से जब 
सरकता है ....
तो
अपने साथ ले बहता है 
टनों ख़ुशियाँ 
हज़ारों लीटर ख़्वाहिशें 
और 

कितने सपनों की अधमरी लाशें !!

No comments: