ये ज़िंदगी जी ले ज़रा
कल हो न हो किसको पता
ये ज़िंदगी .... दो पल की ये ज़िंदगी ...
ये बंदगी .... ताउम्र ये बंदगी ....
ये बंदगी कर ले ज़रा
मेरा खुदा बन जा ज़रा
ये आशिकी ...दो पल की ये आशिकी ...
ये मौसकी ..... प्यार है एक मौसीक़ुय
ये मौसक़ी सुन ले ज़रा
धुन प्यार की गा ले ज़रा
ये दिल्लगी ....दो पल की थी दिल्लगी
ये दिल्लगी .....बन गई है दिल की लगी
दिल की लगी आ के बुझा
शोलो को आ भड़का ज़रा ...
इस गीत को आप soundcluod पर सुन सकते है
No comments:
Post a Comment