"पता है आयन , आज मैंने भी एक पेग ली है" - साबिया ने चैट में लिखा था।
" ओ wow ,really, तुम पीती भी हो ? हे डॉक्टर ! तुम झूट बोल रही हो " आयन ने लिखा था।
" अरे नहीं बाबा , हाँ ये सच है कि पहले नहीं पीती थी , in fact I hated people who drank - but I realised - it helps u ease ur pain " साबिया ने लिखा था
" ग्रेट। .... कभी हम मिले न तो एक एक पेग पक्का " आयन ने लिखा था
" wow .... I will love to join you - instead of meeting over a cup of coffee, it would be a meeting over a peg of rum - that's what I drink, ok ?" साबिया ने लिखा था
" what - rum ? and I thought girls loved vodka and gin over rum ... its men's drink - rather a hard drink " -आयन ने मुस्कुराते हुए लिखा था।
"lol" साबिया ने लिखा था।
"साबिया! .. देर रात हो गई है ... सुबह तुम्हे जल्दी जाना है न college " मम्मी की आवाज़ आई थी बैडरूम से।
"सुनो - अब दिन में college में बात करेंगे - ओके अभी गुड नाईट " साबिया ने फटाफट उंगलिया घुमाई अपने लैपटॉप पर ।
" बाय " आयन ने लिखा था
आयन एक मैकेनिकल इंजीनियर था , अपना पेटेंट फाइल किया था उसने। अपना CNG GENSET बनाया था उसने - जहाँ की उसका GENSET , diesel इंजन के मुकाबले २५% फ्यूल कम लेता था।
और उधर साबिया खुद पेशे से एक डॉक्टर थी। MBBS की internship का आखरी साल था।
साबिया और आयन याहू चैटरूम में मिले थे कुछ एक डेढ़ साल पहले। आयन technical फ़ोरम्स में बहुत पॉपुलर था - खास तौर पर deisel और cng इंजिन्स में जो उसकी expertise थी चाहे फिर उनका टेक्निकल , financial , ergonomics या फिर commercial aspect हो। हालाँकि साबिया बिलकुल अलग field से थी मगर cars उसका passion थी। उसके पास खुद तीन चार कार थी ।
वो अलग बात थी आयन ऑटोमोबाइल इंजिन्स पर काम नहीं कर रहा था मगर बस ऐसे ही एक चैट रूम में diesel इंजन फोरम देख दाखिल गई थी साबिया । बस उसकी knowledge पर फ़िदा हो गई थी वो ।
बस, फिर तो अक्सर चैट रूम में मिलते थे आयन और साबिया। करीब साल हो गया था दोनों को युहीं बातें करते हुए।
यूँ तो दोनों के देश भी अलग थे - आयन हिंदुस्तान से था और साबिया - पकिस्तान से।
यहां आयन विशुद्ध तमिल iyer ब्राह्मण था और वहाँ साबिया पूरी मासाहारी - चिकन से लेकर मटन और बहुत कुछ चटखारे लेकर खाने वाली चटोरी लड़की।
आयन कहता था अक्सर की उसकी मम्मी बहुत ही अच्छी कुक है। कभी इडली तो कभी अपने घर में बनाने वाले अप्पम के बारे में discuss किया करता था।
दोनों में कई बार बहस छिड़ जाती कि इंसान को ज़िंदा रहने के लिए क्या होना चाहिए - माँसाहारी या शाकाहारी ? और साबिया अड़ जाती - डॉक्टर मैं हूँ या तुम। आयन हँस कर हथियार डाल देता था तब!
फिर ऐसे ही एक दिन लिखा था साबिया ने की उसने एक पेग ली है। उस रात आयन को देर तक नींद नहीं आई थी। यूँ तो न जाने कितनी लड़कियों से वो fake -id बना कर बाते किया करता था। चैटिंग की उसे आदत सी थी।
लेकिन साबिया अलग थी। वो और लड़कियों से थोड़ी अलग थी। सुलझी हुई समझदार और वो शराब पीये - ऐसी तो नहीं थी। नहीं , शराब पीना गलत तो नहीं था मगर आम समाज में भी स्वीकृति नहीं होती है लड़कियों के पीने पर। आयन को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता था वैसे फिर भी ...... और पकिस्तान में लड़कियों को इतनी आज़ादी कहाँ थी ?
....... और फिर उसने ऐसा क्यूँ कहा था की इससे दर्द में relief मिलती है - साबिया को क्या दर्द था ? इतने दिनों में कभी जिक्र नहीं किया था उसने!!
क्या किसी तकलीफ से गुज़र रही थी ? क्या कोई बॉयफ्रेंड था उसका, जिसने उसे ditch कर दिया था या उसकी शादी मर्ज़ी के खिलाफ हो गई है और वहां वो बहुत दुखी थी !- ऐसे न जाने कितने सवाल रात भर आयन के दिमाग में घूमते रहे रात भर।
सो भी नहीं पाया था आयन ठीक से उस रात।
अगले दिन भारी सर के साथ आफिस पहुँचा। पहुँचते ही सीधे याहू मैसेंजर पर बैठा इंतज़ार करता रहा साबिया का। ऑनलाइन नहीं आई उस दिन।
और ऐसे जाने कितने दिन गुज़र गए ..... शायद महीना होने को आया था - कोई खबर नहीं थी साबिया की।
और फिर एक दिन मैसेज आया था साबिया का। साबिया ने बताया था वो इंग्लैंड जा रही है , करीब एक डेढ़ महीने के लिए - लिखा था - मेडिकल टूरिज्म के सिलसिले में।
अक्सर कहा करती थी साबिया - क्लिनिक खोलना चाहती थी अपना, शायद इसी सिलसिले में जा रही होगी !
अपना मोबाइल नंबर दिया था आयन ने साबिया को , हालाँकि दोनों ने कभी बात नहीं की थी - दोनों देश के तनाव भरे रिश्ते देखते हुए - रिस्की जो था।
फिर एक महीने बाद फ़ोन आया था साबिया के नंबर से - साबिया के पापा बोल रहे थे।
उन्होंने कहा था आयन , साबिया तुम्हारा नंबर गई थी। कहा था उसने की उसके जाने के बाद अयान को फ़ोन करके बता दे की वो चली गई है।
आयन कुछ समझ नहीं पाया था ! जाने के बाद ?
- अच्छा, शायद शादी हो गई होगी साबिया की और उसके ससुराल से इस तरह की दोस्ती की इज़ाजत नहीं होगी। बहुत खुश हुआ था आयन ये सोचकर । कहा था उसने साबिया के पापा से - लाखो बधाईयाँ। साबिया को अपना मनपसंद जीवनसाथी जो मिल गया था आखिरकार !
उसकी ख़ामोशी को तोड़ते हुए साबिया के पापा ने कहा था - साबिया उन्हें छोड़ कर हमेशा के लिए ख़ुदा के पास जा चुकी थी।
साबिया को छह महीने पहले कैंसर detect हुआ था। बस तबियत बिगड़ती गई थी साबिया की - पकिस्तान से लाया गया था उसे इंग्लैंड। जहाँ लंबे इलाज़ के बाद उसने दम तोड़ दिया था।
साबिया ने अपने पापा से कहा था की अयान को ज़रूर बता दे उसके जाने के बाद - सरहद पार की दोस्ती थी - बिना बताये जाना नहीं चाहती थी साबिया।
सदमे में था आयन।
अब समझ आया था आयन को कि क्यूँ कहा था साबिया ने - but I realised - it helps u ease ur pain !!
अब आयन चैट नहीं करता था कभी ... मगर जब भी दो पेग लेता था तब सरहद पार की साबिया की दोस्ती उसे ज़रूर याद आती थी । याद आती थी उसकी बाते -
उसका कहना -
" ओ wow ,really, तुम पीती भी हो ? हे डॉक्टर ! तुम झूट बोल रही हो " आयन ने लिखा था।
" अरे नहीं बाबा , हाँ ये सच है कि पहले नहीं पीती थी , in fact I hated people who drank - but I realised - it helps u ease ur pain " साबिया ने लिखा था
" ग्रेट। .... कभी हम मिले न तो एक एक पेग पक्का " आयन ने लिखा था
" wow .... I will love to join you - instead of meeting over a cup of coffee, it would be a meeting over a peg of rum - that's what I drink, ok ?" साबिया ने लिखा था
" what - rum ? and I thought girls loved vodka and gin over rum ... its men's drink - rather a hard drink " -आयन ने मुस्कुराते हुए लिखा था।
"lol" साबिया ने लिखा था।
"साबिया! .. देर रात हो गई है ... सुबह तुम्हे जल्दी जाना है न college " मम्मी की आवाज़ आई थी बैडरूम से।
"सुनो - अब दिन में college में बात करेंगे - ओके अभी गुड नाईट " साबिया ने फटाफट उंगलिया घुमाई अपने लैपटॉप पर ।
" बाय " आयन ने लिखा था
आयन एक मैकेनिकल इंजीनियर था , अपना पेटेंट फाइल किया था उसने। अपना CNG GENSET बनाया था उसने - जहाँ की उसका GENSET , diesel इंजन के मुकाबले २५% फ्यूल कम लेता था।
और उधर साबिया खुद पेशे से एक डॉक्टर थी। MBBS की internship का आखरी साल था।
साबिया और आयन याहू चैटरूम में मिले थे कुछ एक डेढ़ साल पहले। आयन technical फ़ोरम्स में बहुत पॉपुलर था - खास तौर पर deisel और cng इंजिन्स में जो उसकी expertise थी चाहे फिर उनका टेक्निकल , financial , ergonomics या फिर commercial aspect हो। हालाँकि साबिया बिलकुल अलग field से थी मगर cars उसका passion थी। उसके पास खुद तीन चार कार थी ।
वो अलग बात थी आयन ऑटोमोबाइल इंजिन्स पर काम नहीं कर रहा था मगर बस ऐसे ही एक चैट रूम में diesel इंजन फोरम देख दाखिल गई थी साबिया । बस उसकी knowledge पर फ़िदा हो गई थी वो ।
बस, फिर तो अक्सर चैट रूम में मिलते थे आयन और साबिया। करीब साल हो गया था दोनों को युहीं बातें करते हुए।
यूँ तो दोनों के देश भी अलग थे - आयन हिंदुस्तान से था और साबिया - पकिस्तान से।
साबिया अक्सर बताती - उसका पाकिस्तान कितना खूबसूरत है! कराची में रहती थी वो। बताती थी - वहाँ का खान पान, लोग कितने सीधे और सच्चे है वहाँ ।
और यहाँ - आयन उसे कभी ताजमहल तो कभी जयपुर के हवामहल के बारे में बताता। बताता था ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बारे में , लखनऊ की तहज़ीब या फिर कश्मीर की वादियां की बातें।
आयन कहता था अक्सर की उसकी मम्मी बहुत ही अच्छी कुक है। कभी इडली तो कभी अपने घर में बनाने वाले अप्पम के बारे में discuss किया करता था।
दोनों में कई बार बहस छिड़ जाती कि इंसान को ज़िंदा रहने के लिए क्या होना चाहिए - माँसाहारी या शाकाहारी ? और साबिया अड़ जाती - डॉक्टर मैं हूँ या तुम। आयन हँस कर हथियार डाल देता था तब!
फिर ऐसे ही एक दिन लिखा था साबिया ने की उसने एक पेग ली है। उस रात आयन को देर तक नींद नहीं आई थी। यूँ तो न जाने कितनी लड़कियों से वो fake -id बना कर बाते किया करता था। चैटिंग की उसे आदत सी थी।
लेकिन साबिया अलग थी। वो और लड़कियों से थोड़ी अलग थी। सुलझी हुई समझदार और वो शराब पीये - ऐसी तो नहीं थी। नहीं , शराब पीना गलत तो नहीं था मगर आम समाज में भी स्वीकृति नहीं होती है लड़कियों के पीने पर। आयन को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता था वैसे फिर भी ...... और पकिस्तान में लड़कियों को इतनी आज़ादी कहाँ थी ?
....... और फिर उसने ऐसा क्यूँ कहा था की इससे दर्द में relief मिलती है - साबिया को क्या दर्द था ? इतने दिनों में कभी जिक्र नहीं किया था उसने!!
क्या किसी तकलीफ से गुज़र रही थी ? क्या कोई बॉयफ्रेंड था उसका, जिसने उसे ditch कर दिया था या उसकी शादी मर्ज़ी के खिलाफ हो गई है और वहां वो बहुत दुखी थी !- ऐसे न जाने कितने सवाल रात भर आयन के दिमाग में घूमते रहे रात भर।
सो भी नहीं पाया था आयन ठीक से उस रात।
अगले दिन भारी सर के साथ आफिस पहुँचा। पहुँचते ही सीधे याहू मैसेंजर पर बैठा इंतज़ार करता रहा साबिया का। ऑनलाइन नहीं आई उस दिन।
और ऐसे जाने कितने दिन गुज़र गए ..... शायद महीना होने को आया था - कोई खबर नहीं थी साबिया की।
और फिर एक दिन मैसेज आया था साबिया का। साबिया ने बताया था वो इंग्लैंड जा रही है , करीब एक डेढ़ महीने के लिए - लिखा था - मेडिकल टूरिज्म के सिलसिले में।
अक्सर कहा करती थी साबिया - क्लिनिक खोलना चाहती थी अपना, शायद इसी सिलसिले में जा रही होगी !
अपना मोबाइल नंबर दिया था आयन ने साबिया को , हालाँकि दोनों ने कभी बात नहीं की थी - दोनों देश के तनाव भरे रिश्ते देखते हुए - रिस्की जो था।
फिर एक महीने बाद फ़ोन आया था साबिया के नंबर से - साबिया के पापा बोल रहे थे।
उन्होंने कहा था आयन , साबिया तुम्हारा नंबर गई थी। कहा था उसने की उसके जाने के बाद अयान को फ़ोन करके बता दे की वो चली गई है।
आयन कुछ समझ नहीं पाया था ! जाने के बाद ?
- अच्छा, शायद शादी हो गई होगी साबिया की और उसके ससुराल से इस तरह की दोस्ती की इज़ाजत नहीं होगी। बहुत खुश हुआ था आयन ये सोचकर । कहा था उसने साबिया के पापा से - लाखो बधाईयाँ। साबिया को अपना मनपसंद जीवनसाथी जो मिल गया था आखिरकार !
उसकी ख़ामोशी को तोड़ते हुए साबिया के पापा ने कहा था - साबिया उन्हें छोड़ कर हमेशा के लिए ख़ुदा के पास जा चुकी थी।
साबिया को छह महीने पहले कैंसर detect हुआ था। बस तबियत बिगड़ती गई थी साबिया की - पकिस्तान से लाया गया था उसे इंग्लैंड। जहाँ लंबे इलाज़ के बाद उसने दम तोड़ दिया था।
साबिया ने अपने पापा से कहा था की अयान को ज़रूर बता दे उसके जाने के बाद - सरहद पार की दोस्ती थी - बिना बताये जाना नहीं चाहती थी साबिया।
सदमे में था आयन।
अब समझ आया था आयन को कि क्यूँ कहा था साबिया ने - but I realised - it helps u ease ur pain !!
अब आयन चैट नहीं करता था कभी ... मगर जब भी दो पेग लेता था तब सरहद पार की साबिया की दोस्ती उसे ज़रूर याद आती थी । याद आती थी उसकी बाते -
उसका कहना -
कितना खुल कर जीते हो तुम
जब दो पेग ज़्यादा पीते हो तुम
नशा चढ़कर बोलता है कैसे कैसे
जब जब शराब से रीते हो तुम
वक़्त देता है तुम्हें ज़ख़्म रोज़
रोज़ एक ज़ख़्म सीते हो तुम
वक़्त बदला पर तुम न बदले
सुनो ख़ुद से भी गए बीतें हो तुम
No comments:
Post a Comment