बड़ा दिलकश है ....... ये समां.....
आज मेरा है ...... ये आसमान।
चलूँ मैं तो,
चंचल हवा,
आँचल में वो
क्यूँ जा छुपे ?
क्यूँ जा छुपे ?
मेरी बाहों में ....... सारा जहाँ
आज मेरा है .......ये आसमान।
भीगूँ मैं जो ,
बारिश में तो,
बारिश में तो,
पानी को क्यों
आग लगे ?
आग लगे ?
बूँदो की पहनू मैं......... पायलियाँ।
आज मेरा है ....... ये आसमान।
खुशबु है जो,
मेरी है वो ,
मेरी है वो ,
फूलो में वो,
क्यों कर छुपे ?
क्यों कर छुपे ?
सुन, यूँ न सता, ....... सामने आ ,
आज मेरा है .......ये आसमान।
No comments:
Post a Comment