मैं अनंत,
हूँ मैं आकाश
मैं ही सूर्य
और मैं ही प्रकाश
मैं सृष्टि की
अद्धभुत हूँ रचना
मैं सर्व्यापी
मैं ही हूँ वमना
मैं ही आदि
अंत मैं हूँ ,
ऋषि हूँ मैं ही
संत मैं हूँ।
मैं अजर हूँ
मैं अमर हूँ
मैं वक़्त का
हर एक प्रहर हूँ
मैं नारी
मैं ही हूँ शक्ति।
मैं पूजा
हाँ मैं ही हूँ भक्ति।
मुझसे जनम
मुझसे प्रलय है
इस ब्रह्माण्ड का
मुझमे विलय है।
मुझको मत
इतना सताओ
मैं बेटी हूँ
मुझको बचाओ
I am a girl.
I am me!
I am my Choice !
I am -what I choose to be !
I stand by me whether you do or dont
- cuz I am me !
No comments:
Post a Comment