कोई भी नहीं तू, कहीं भी नहीं तू
फिर भी है मुझको क्यूँ तेरा जुनूँ
है मुझको तेरा ही तेरा , जुनूँ !!
बारिश के बूंदो सा रिमझिम गिरे तू ,
तेरी ही बारिश में भीगा करूँ मैं
तो ही आएगा मुझको , सुकूँ ,
है मुझको तेरा ही तेरा , जुनूँ
ख्वाबो की मानिंद, एक ख्याल हुआ तू
तेरे खयालो में खोयी रहूँ मैं
बस तेरे ही सपने बुनू ,
है मुझको तेरा ही तेरा , जुनूँ
No comments:
Post a Comment