आज अम्मा कह रही थी बाबा से कि अच्छा है अबके बारिश कम हुई है।
पता नहीं क्यों वो गाडी वाले बाबू कह रहे थे अबके जो वारिश न हुई तो फसल न हो पावेगी। मँहगाई और बाद जाएगी
राजू, मेरा चार साल का छोटा भाई बोला -
"जीजी, बारिश को कह दो -न आये। अम्मा बाबा काम पे न जा पाते है। ये टाट के घर में भीगे बैठना अच्छा नहीं लगता, जीजी ! अम्मा खाना भी तो नहीं बना पाती , भूखे सोना पड़ता है। याद है, पिछली दफा पेड़ो पर रहे थे हम ??
नहीं, कह दो भगवान से , हमें बारिश नहीं चाहिए बस !!"
No comments:
Post a Comment