15 July 2015

मैं चाहू तुझे , यूँ, बेइन्तहां


मैं चाहू तुझे ,
यूँ, बेइन्तहां।
कह दे मुझे
बस एक बार, हाँ !

दे दूँ तुझे,
ये जिस्मो जान
कह दे मुझे
एक बार, हाँ !!

दे दे मुझे
अपने दोनों जहाँ।
हाँ , मेरी बाहों में है
 ये आसमाँ।

No comments: