4 May 2015

मेरे कान्हा ! मेरे श्याम !

मेरे कान्हा !
मेरे श्याम !
हुए कहाँ तुम
अंतर्ध्यान।


यमुना तट पर
गइया चराते,
मधुर चैन की
बंसी बजाते।
घर आ गए
तेरे साथी तमाम
तू भी आजा
मेरे लल्ला, मेरे प्राण।

माँ व्याकुल हो
तुझे पुकारे
गोप गोपिया
राह निहारे।
दिन ढला
अब हो गई शाम !
घर आ जा
मेरे घनश्याम।
तेरी बाट  निहारे
 गोकुलधाम।




No comments: