कुछ शेर नाम मेरे भी कर दो तो जाने
ये जान अपनी, मेरे हवाले कर दो तो जाने
गम को जीने की आदत तो ताउम्र से है
एक खुशी, ए खुदा! मेरे नाम कर दो तो जाने
कितने दिन ना जाने कितनी रातें अकेले गुज़ारी
तुम एक शाम अपनी, मेरे नाम कर दो तो जाने
तू सोचता है मैं हार जाउंगी ये भी बाज़ी
एक बार मेरी आज़माइश कर लो तो जाने.
सफे भरते हो तुम तो हज़ार यू भी
एक सफ़ा नाम मेरे, कर दो तो जाने.
क्यू प्यासी हूँ मैं इस समुंदर मे अब तक
एक कतरे से मेरे होंठो को तर दो तो जाने
ये जान अपनी, मेरे हवाले कर दो तो जाने
गम को जीने की आदत तो ताउम्र से है
एक खुशी, ए खुदा! मेरे नाम कर दो तो जाने
कितने दिन ना जाने कितनी रातें अकेले गुज़ारी
तुम एक शाम अपनी, मेरे नाम कर दो तो जाने
तू सोचता है मैं हार जाउंगी ये भी बाज़ी
एक बार मेरी आज़माइश कर लो तो जाने.
सफे भरते हो तुम तो हज़ार यू भी
एक सफ़ा नाम मेरे, कर दो तो जाने.
क्यू प्यासी हूँ मैं इस समुंदर मे अब तक
एक कतरे से मेरे होंठो को तर दो तो जाने
No comments:
Post a Comment