सूरत शहर , पश्चिमी भारत के तट पे बसा एक तेजी से विकास को अग्रसर शहर है। बेहद खूबसूरत शहर है। अपने खान पान और मनमौजी स्वाभाव के लिए मशहूर !!
सिल्क सिटी कहते है इसे, डायमंड सिटी भी कहते है।
सूर्यपुत्री तापी मैय्या का आशीर्वाद लिए हुए है ये शहर। कहते है यहाँ तापी मैय्या के दर्शन मात्र से , उनके पानी के आचमन मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
और तो और, एक कहावत मशहूर है इस नगर के लिए - सूरत नु जमण ने काशी नु मरण !
बस ढाई दशक से मेरी अपनी जीवन की डोर भी बांध गई इस शहर से। न ज्यादा गर्मी न ही ज्यादा सर्दी। .. मौसम में भी और लोगो के मिजाज में भी !
Well, आज पांच जनवरी , यानि साल २०२३ को शुरू हुए करीब पाँचवा दिन है ( सीधी सी बात है) , बस मन हुआ कुछ कहने का, लिखने का ..
गुलाबी सी ठण्ड लिए आज के इस hazy , धुंधलाए से, धुंध में नहाये हुए इस शहर को देखकर फिर से मन मचल उठा कुछ लिखने को अपने उस हिंगलिश अन्दाज़ में ..
आप भी पढ़िए ....... पढ़ेंगे न ?
So here is a shout out to those hazy .... sassy ..... cozy days ...
Heyy...
ये Hazy hazy days...
Bit crazy crazy days...
ये सर्द से लिफाफाें में
और गर्म से लिहाफों में
उनींदी सी पलकों में रुककर चले ,
ये lazy lazy days..
Bit crazy crazy days ...
सूरज भी है बड़ा सरफिरा
सुबह से है मुंह फुलाए खड़ा
है बादलों की ओट में
स्याह से इन कोट में
ये dazy dazy days
Bit crazy crazy days ...
धूप क्यों आई न तुम
दिन की तो जाई हो तुम
बोसे भरो
मुझे बाहों में लो
कि हो cozy cozy days
Bit crazy crazy days
Heyy you hazy hazy days
थोड़े से crazy crazy days
तुम मनमौजी से days...
मेरे sassy sassy days...
#मैं ज़िंदगी
No comments:
Post a Comment