16 June 2022

कितना खूबसूरत होता है

 कितना खूबसूरत होता है 

ऐसे तन्हा होना ...

समुंदर की धड़कनों संग 

जागना सोना ....


रात से तेरे सायों में

कभी कभी जुगनू होना ...

चांदनी रातों में 

चांद सा तेरा रूबरू होना


जागती  मेरी आंखों का

तेरा  कोई सपना होना

एक ही ख्वाहिश है मेरी

तुझसा  कोई  मेरा अपना होना 


#बस_यूंही

No comments: