सूने अंधेरें कब तक गुजरेंगे
सन्नाटों को बांचते,
दिन भी गुजरें, जैसे तैसे
खालीपन को फांकते...
दीवारें सुनती नहीं अब,
दरवाज़े खुलते नही ,
टेबल कुर्सी
जस के तस है
झूले भी हिलते नही ...
फानूस भी जो
हवा चले,
देखो, कैसे है खांसते....
तन्हा तन्हा रोते घर ये
जब खुद की खिड़की से
खुद को हैं ये झांकते ....
कोई एक दस्तक तो हो,
कोई रस्ता खुद तक हो,
किसी ख़्वाब की,
ख्वाहिश की मेरी..
छोटी सी, पर
ज़द तो हो !
शुरू होकर जो
खतम हो जाए
ऐसी ही सही,
कोई हद तो हो ....
कहीं तो, गम की,
किसी खुशी से ,
छोटी सी, खटपट तो हो !
निष्प्राण पड़े इस जीवन में
कोई तो, हरकत सी हो ....
थक गई आंखें
फरियादों की,
फेहरिस्तों को यूं बांचते...
बेचैनी के फटे लिबास को
इंतज़ार के पैबंदों से ढांकते...
सूने अंधेरें कब तक गुजरेंगे
सन्नाटों को बांचते,
दिन भी गुजरें, जैसे तैसे
खालीपन को फांकते...
~संध्या
1 comment:
अच्छी जानकारी !! आपकी अगली पोस्ट का इंतजार नहीं कर सकता!
greetings from malaysia
द्वारा टिप्पणी: muhammad solehuddin
let's be friend
Post a Comment