19 February 2020

The last leaf



सुनो
O' Henry की कहानी
'The last leaf'
 तो  पढ़ी ही होगी तुमने !

मैं Jhonsy सी
अब भी प्रतीक्षारत हूं
तुम्हारे भीतर के us
चित्रकार  Behrman की ...

अब जब कि
मैं अपने भीतर
फ़ैल चुके निराशा के
निमोनिया से
 मर रही हूं
शैनेः शैने..

सुनो .... 
Behrman
क्या कूची
उठाओगे तुम ?
मेरे लिए
The Last  leaf  पुनः  
रचाओगे तुम ??

No comments: