सुनो
वो कार की
पिछली खिड़की से
Love u समर !
हटवा दिया है मैंने
अपने पीठ पे गुदे
उस टैटू को
छिपा दिया है मैंने ..
.
.
तुम से जुड़ी हर बात
हर चीज़
या तो मिटा दी मैंने
या हटा दी है मैंने
मगर
.
.??
मगर तुम ही कहो ??
.
.
.
उस ‘last leaf’ का
क्या करूँ मैं
जो तुमने
मेरी ड्रॉइंग रूम की दीवार पे
‘ओ हेनरी’ की कहानी
की तर्ज़ पे
हमारे प्रेम को
पुनर्जन्म देने के लिए
बनाई थी ??
#मैं_ज़िंदगी
वो कार की
पिछली खिड़की से
Love u समर !
हटवा दिया है मैंने
अपने पीठ पे गुदे
उस टैटू को
छिपा दिया है मैंने ..
.
.
तुम से जुड़ी हर बात
हर चीज़
या तो मिटा दी मैंने
या हटा दी है मैंने
मगर
.
.??
मगर तुम ही कहो ??
.
.
.
उस ‘last leaf’ का
क्या करूँ मैं
जो तुमने
मेरी ड्रॉइंग रूम की दीवार पे
‘ओ हेनरी’ की कहानी
की तर्ज़ पे
हमारे प्रेम को
पुनर्जन्म देने के लिए
बनाई थी ??
#मैं_ज़िंदगी
No comments:
Post a Comment