ऐ सुनो
क्या कॉफ़ी पियोगे तुम??
मैं चुस्की कॉफ़ी की भरूँगी
मुझे देखते रहना तुम ...
मैं थोड़ी घबराऊँगी
और थोड़ा शर्माऊँगी
छोर दुपट्टा का लेकर
दाँतों तले दबाऊँगी
यूँ शर्माते देख मुझे
थोड़ा शर्माना तुम
हम तुम थोड़ी
करेंगे शॉपिंग ।
कुछ बातें और
कुछ गॉसिपिंग ।
आँखो से कुछ मैं कहूँगी
कुछ कह जाना तुम ...
शाम को हम
मूवी देखेंगे
साथ में फिर
डिनर करेंगे
डिस्को में हम तुम झूमेंगे
और झूम के गाना तुम ...
ऐ सुनो
क्या कॉफ़ी पियोगे तुम ?
बोलो, बोलो न ??
~संध्या राठौर
No comments:
Post a Comment