रहने दे, इन्हें करने दे अपनी ही मनमानियाँ ...
मकड़ी के जाल सा तू
उलझे तुझमें ख़्वाब है
रात सा पोशिदा तू
सुलझे न जो वो राज है
उलझी रहूँ ताउम्र तुझमें दिलजानियाँ
रहने दे, मुझे करने दे अपनी कुछ मनमानियाँ ...
रुक गई चलती हुई
फ़ोन पर ये उँगलियाँ
एक हेलो कहने से तेरे
दौड़े बदन में बिजलियाँ
सुनती रहूँ तुझको यूँ ओ सोणीया
रहने दे, करने दे मुझे अपनी कुछ मनमानियाँ ...
No comments:
Post a Comment