29 August 2021

कभी वक्त मिले तो

कभी वक्त मिले तो

बतलाना तुम

सुदूर क्षितिज पे

आ जाना तुम


वहां चांद की रंगत

पीली होगी 

फिर सुबह को उबटन

लगाना तुम 


और  सूरज बिंदी बनकर

दहकेगा ऐसे 

धूप की जगमग 

चादर  हो जैसे 


मैं राह तुम्हारी 

तकती रहूंगी 

इक रोज़ 

मुझमें बस जाना तुम !!


#बस_यूंही

No comments: