Its about me, मैं and myself
कभी वक्त मिले तो
बतलाना तुम
सुदूर क्षितिज पे
आ जाना तुम
वहां चांद की रंगत
पीली होगी
फिर सुबह को उबटन
लगाना तुम
और सूरज बिंदी बनकर
दहकेगा ऐसे
धूप की जगमग
चादर हो जैसे
मैं राह तुम्हारी
तकती रहूंगी
इक रोज़
मुझमें बस जाना तुम !!
#बस_यूंही
Post a Comment
No comments:
Post a Comment