6 April 2020

चाय बिना इश्क़ है सूना

चाय
तुम बिन
न दिन शुरू होता है
और न ही ख़त्म !

दूध चीनी पानी
चाय और
इन्तजार की
मद्धम मद्धम आंच !
बस ऐसे ही
परवान चढ़ता है
तेरा मेरा इश्क़

 अा...
ज़िन्दगी को जी ले
ये इश्क़ घूंट घूंट पी ले 
 ...

#चाय #इश्क़ https://t.co/ZoYSHehJul

No comments: