दिवाली आ रही है और हमें मिलन समारोह
में क़व्वाली लिखने और गाने का जिम्मा दिया गया है
हमने इस तरफ कभी हाथ न आजमाया सो एक जानी मानी कव्वाली के मीटर और धुन को पकड़ कर बहुत ही कमजोर सा प्रयास है
मगर हमारी एक आदत है
अच्छी या बुरी, नहीं जानते मगर अपनी रचना फिर चाहे वो अपंग हो, बदसूरत हो या बेसुरी हो या बेताला हो हमने कभी disown नहीं किया
इतने बरसो का निचोड़ कहें तो हमने ये सीखा और माना कि यदि आप खुद अपने आप से अपनी रचना से प्रेम नहीं करेंगे तो कोई भी नहीं करेगा
सो टेड़ा है पर मेरा है वाली तर्ज पर ये कव्वाली
प्रस्तुत है
"हमें तो लूट लिया - मॉडर्न लाइफ और मोबाइल
(क़व्वाली)
हमें तो लूट लिया मोबाइल बनाने वालों ने
टेली कॉल वालों ने जी के जंजालों ने
जियो ने मुफ्त में दिया
दो जीबी का ये डेटा क्या
उलझे है सब
क्या है बेटी और है बेटा क्या?
किसी का लफड़ा है व्हाट्सएप मे
किसी का स्नैपचैट में
कोई उलझा है पैसों में
रम्मी की bet में
दिन भर उलझे है सब
ऐप के कमालों में
रिश्ते भूले
नेट के हसीन जालों में
हमें तो लूट लिया मिल के ऐड वालों ने,
ओटीटी वालो वेब सीरीज वालो ने
लालची सा डिस्काउंट तो
कभी बड़ा सा डील दिया
कहीं का छोड़ा नहीं
ecommerce वालो ने
लूट लिया… लूट लिया… ऐमज़ॉन वालों ने!
ज़िंदगी भर का बजट, उड़ा दिया सेल वालों ने
उस दिन का ये मसला जबकि मैं डाइट पर थी
फोन खोला तो Swiggy पर cheese बाइट दिखी
चीज़ बर्स्ट को देखा तो दिल ये ललचाया
खूब संभाला दिल को बहुत ही समझाया
मन न माना मोमो पे प्यार आया
कमर पे और जेबों पे फिर वो भार आया
अब तो आलम है कि
जिम भी जारी है
एक एक ग्राम घुटनों पे वजन भारी है
ऐसे खुर्राट फूड वालों को
हमने भेजी है लानत कमीनों सालों को
हमें तो लूट लिया मिल के ऐड वालों ने,
जोमैटो वालो ने Swiggy वालों ने
हमें तो लूट लिया मिल के ऐड वालों ने,
जोमैटो वालो ने Swiggy वालों ने
इंस्टा पे डाली थी हमने एक सेल्फ़ी
कि हम है थोड़े चबी और थोड़े से हेल्थी भी
लगा फिल्टर और अजब कुछ कमाल हुआ
फॉलोअर्स की लाइन लगी धमाल हुआ
लाइक पाने की बीमारी में
मार खाए मां बाप और मेहरारू से
बने हम इन्फ्लूएंसर और डॉलर कुछ कमाने में
बना के रील भेजा दिमाग को पागल खाने में
हमें तो लूट लिया यूट्यूब फेसबुक वालों ने
ट्विटर वालो ने और इंस्टा वालों
No comments:
Post a Comment